Authors Message:
यह भारत की पहली ऐसी बुक है जिसे हिंदी और इंग्लिश दोनों में एक साथ लिखा गया है। क्योंकि मेरा मानना है की किसी भी स्किल को सीखने के लिए भाषा बाधा नहीं बन सकती। कम्युनिकेशन स्किल्स तो कोई भी किसी भी भाषा के माहौल में रह कर सीख सकता है। लेकिन प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज को माहौल में रह कर सीखना बहुत ही मुश्किल होता है, क्योंकि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बोली नहीं जाती हैं, इसलिए स्टूडेंट्स को लर्निंग के समय जिस भाषा में टॉपिक्स समझ में आता आता है उसी में सीखना चाहिए। इसका सबसे अच्छा उदहारण चीन, यूरोपियन कन्ट्रीज, रूस जैसे देश हैं, जहा स्टूडेंट्स को उन्ही की लोकल भाषा में पढ़ाया और सिखाया जाता है।
Features of the book:
- यह बुक डिजिटल बुक है जिसमें बुक के प्रत्येक स्टेटमेंट को पहले इंग्लिश और उसके बाद हिंदी में लिखा गया है।
- हर एक टॉपिक को कोड स्निपेट तथा डायग्राम की हेल्प से समझाया गया है।
- प्रत्येक चैप्टर के अंत में प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं।
- इस बुक में लगभग 1000 कोड स्निपपेट्स हैं ताकि आपकी प्रैक्टिस बहुत ही अच्छे लेवल की हो सके।
- इस बुक के कोड स्निपपेट्स करने के बाद आपका ब्रेन प्रोग्रामिंग लॉजिक्स बनाना सीख चूका होगा और आप किसी भी कोड का फ्लो आसानी से समझने लगेंगे।
- इस बुक के प्रत्येक टॉपिक को आप इस अप्प पर वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं।
- इस बुक को पूरी तरह से प्रैक्टिकल ओरिएंटेड एप्रोच के साथ लिखा गया है जिससे आपकी कोडन स्किल्स बहुत अच्छे लेवल को हो जाएंगी।
- यह बुक दुनिया की सभी यूनिवर्सिटीज का सिलेबस कवर कर रही है इसलिए यूनिवर्सिटी एग्जाम पास करने के लिए C प्रोग्रामिंग को अलग से पढ़ने की आवश्यकता नहीं है।
Note: यदि किसी टॉपिक में कोई टाइपिंग से रिलेटेड या किसी भी तरह का कोई इशू है तो उसे वीडियो में ठीक कर दिया गया है।
Note: इस बुक से बेस्ट रिजल्ट लेने के लिए इसे कम से कम २ बार जरूर पढ़े।
Copyrights:
इस बुक के कॉपीराइट्स Happy Coding के पास है। यदि कोई भारतीय कॉपीराइट अधिनियम के नियमों का पालन नहीं करता है तो वह भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दंड का भागी होगा।
Contact @ 9001094949